Search

Tuesday, November 11, 2025

Upcoming Bikes in 2026

 2026 में कई दोपहिया वाहन निर्माता नई बाइक्स लांच करने वाले हैं. कुछ नई कम्पनियां भी अपने नए बाइक्स के साथ 2026 में भारतीय बाजार में उतरने वाली है. यहाँ पर 2026 में लांच होने वाली नई बाइक्स की सूचि दी जा रही है. 

 

Yamaha FZ RAVE
 

  • Yamaha FZ RAVE - Yamaha की तरफ से बाइक की नई मॉडल Yamaha FZ RAVE को लांच किया गया है. ये स्पोर्ट्स बाइक है. यामाहा की ये बाइक  एक डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है जो आगे की तरफ एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक पर टिका है। ब्रेकिंग की ज़िम्मेदारी दोनों सिरों पर लगे सिंगल डिस्क ब्रेक पर है। ये ब्रेक दोनों सिरों पर 17-इंच के पहियों पर लगे हैं और ट्यूबलेस टायरों से ढके हैं। आगे के हिस्से में 100-सेक्शन का टायर है जबकि पीछे के हिस्से में 140-सेक्शन का टायर है। यामाहा एफजेड रेव में 149 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 12 एचपी की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 13.3 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन पाँच-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। माइलेज की बात करें तो ये 45 किमी/लीटर का माइलेज देगी. इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1,50,000 रूपये होगी। यह भारत के बाजार में जनवरी 2026 में उपलब्द्ध हो जाएगी।

 

 

 

TVS XL 125
  • TVS XL 125 - TVS मोटर्स की तरफ से 125 cc सेगमेंट में नई बाइक TVS XL 125 को वर्ष 2026 में लांच किया जायेगा। इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस 75,000 होगी। माइलेज की बात करें तो ये 65 किमी/लीटर का माइलेज देगी।

 



Rs. 100 Crore+ Club Indian Movie in 2025 in Hindi /Tamil / Telugu / Malayalam Language

  The cinema industry in India is growing. In the year 2025, about 500 feature films in many languages ​​are going to be released in theater...