Search

Tuesday, November 11, 2025

Tata 125 cc Bikes Rs. 59,000 - Other Features (टाटा 125 cc बाइक, मूल्य Rs. 59,000)


 

भारत की सबसे बड़ी वाहन  निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने ट्रक , बस और कार के निर्माण में तहलका मचा ही रखा है. टाटा मोटर्स के ट्रक , बस और कार का निर्यात विदेश में भी होते हैं. टाटा मोटर्स कम्पनी  2026 में दो पहिया वाहन के निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखने की योजना है. टाटा मोटर्स ने दो पहिया वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर दिया है. हाल ही में पेरिस में हुए इंटरनेशनल बाइक फेस्टिवल में टाटा मोटर्स की तरफ से अपने नई बाइक का लोकार्पण किया और बताया कि जनवरी 2026 तक में यह बाइक भारतीय बाजार सहित विदेश के अन्य बाजारों के लिए भी उपलब्द्ध हो जाएगी. कम्पनी ने बताया है कि इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस 59,000 रूपये से शुरू होगी.  टाटा मोटर्स की तरफ से सबसे पहले 125 cc इंजन की बाइक लांच की जाएगी. इसके अन्य फीचर इस तरह के होंगे
Max Power 8.82 kw @ 8500 rpm
Max Torque 10.8 @ 6500 rpm
Engine Type - 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i Engine
Fuel Tank - 13 L

Rs. 100 Crore+ Club Indian Movie in 2025 in Hindi /Tamil / Telugu / Malayalam Language

  The cinema industry in India is growing. In the year 2025, about 500 feature films in many languages ​​are going to be released in theater...