लंदन
के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में रखा गया एक छोटा-सा पत्थर, जिसका वज़न
600 किलो से भी अधिक है, किसी कलाकृति से कम नहीं इतना अधिक वज़न और आकार
बस एक छोटे सूटकेस जितना!
यह कोई
साधारण पत्थर नहीं बल्कि एक उल्का पिंड (Meteorite) है। इसका नाम है
मेटियोरिक आयरन – यानी ऐसा लौह-पत्थर जो अंतरिक्ष से धरती पर गिरा हो। यह
ख़ास उल्का पिंड दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना देश के चाको क्षेत्र में
पाया गया, जहाँ इसे 1783 में पहचाना गया। इस क्षेत्र का नाम है “Campo del
Cielo” जिसका अर्थ है “आसमान का मैदान”।

