भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति माँगा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक का टिकट बांटने के क्रम में किसी ने उनकी कोई सलाह लिया ना ही किसी मीटिंग में बुलाया.
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जदयू सांसद का इस तरह का बयान दे कर अपने पद से इस्तीफा देना जदयू के लिए बहुत बड़ा घातक बन सकता है, ख़ास तौर पर भागलपुर जिले के सात विधानसभा सीट के लिए. सांसद ने यहाँ तक आरोप लगाया है कि पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें नितीश कुमार से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है, और लगातार उनका अपमान किया जा रहा है.

